
*महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र नोच कर भागे बदमाश
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के नैपूरा गांव निवासिनी आरती उपाध्याय पत्नी विनय शंकर उपाध्याय सुबह अकेले मॉर्निंग वॉक करने निकली थी और पहले से घात लगाए बदमाश ने महिला पर हमलाकर गले से चेन में लगे मंगलसूत्र नोचकर भाग निकला। महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की जानकारी 112 पर फोन पर पुलिस को दी।
बताया जाता है कि नैपुरा गांव निवासिनी आरती उपाध्याय पत्नी विनय शंकर उपाध्याय सुबह उठ अपने नित्य क्रिया से निवृत्ति होकर मॉर्निंग वॉक पर निकली थी और गांव के बाहर बने गेट के पास पहुंची थी कि पहले से घात लगाए बदमाश ने महिला को पकड़ मुंह को दबा दिया जिससे महिला चिल्ला ना सके और उक्त के गले में 10ग्राम चेन में 10 ग्राम लगे लॉकेट को नोचकर भाग निकला और महिला को धक्का दिया जिससे वही गिरने से महिला घायल हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 पुलिस को दी जिसकी सूचना जंसा थाने पर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर खोज बिन कर महिला के कान से नोचा गया कान की बाली खोजकर लौटाया और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द ही बदमाशों की पहचान कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।