
मुंगेर में खेले गये हिन्दुस्तान करण क्रिकेट ट्रॉफी पर प्रकाश एलेवन ने जमाया कब्जा।
हिंदुस्तान करण क्रिकेट ट्रॉफी 2025 सीजन वन का फाइनल मैच वैशाली जिले की प्रकाश एलेवन ने जीता। मुंगेर जिले में आयोजित क्रिकेट मैच में झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से सोलह टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में प्रकाश एलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 74 रन बनाये। बाद में खेलने उतरी गया जिले की टीम मात्र 44 रनों पर ही ढेर हो गई। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को पंचायत समिति सदस्य नवीन कुमार राय एवं सुनील कुमार राय ने अंग वस्त्र से सम्मानित कर उनका अभिवादन किया।
सम्मान समारोह का संचालन कर उद्घोषक रंगकर्मी बिट्ठल नाथ सूर्य ने कहा कि वैशाली जिले की जीत काफी सराहनीय है। खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है। सम्मान समारोह के बाद सुंदरकांड प्रस्तुत किया गया। जिसका संचालन भी उद्घोषक बिट्ठल नाथ ने किया। सुंदरकांड की प्रस्तुति व्यास और शिक्षक अभिषेक तिवारी ने की। उनके साथ की-बोर्ड पर संजीव कुमार, नाल पर अरविंद कुमार तूफानी, और इफेक्ट पर कृष्ण मोहन ने संगत किया। इसके साथ ही अन्य कलाकारों ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।