logo

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चिकासी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने ग्राम बरौली खरका से दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14 दिसंबर 2025 को थाना चिकासी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अमित पुत्र पन्नालाल राजपूत निवासी परा थाना राठ जनपद हमीरपुर एवं आकाश पुत्र वीरसिंह निवासी ग्राम गहरौली थाना मुस्करा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा चार अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए।

पुलिस द्वारा बरामदगी के आधार पर थाना चिकासी पर मु0अ0सं0 122/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस अभिलेखों के अनुसार अभियुक्त अमित व आकाश के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सूर्यभान सिंह, कांस्टेबल अभिषेक तिवारी एवं कांस्टेबल शिवम यादव शामिल रहे।

पुलिस प्रशासन ने अवैध शस्त्रों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

5
78 views