logo

हाजीपुर में दालान रंगमंच के तहत एकल नुक्कड़ नाटक ‘मास्टर भोलू राम’ का मंचन

हाजीपुर। कला, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर की ओर से दालान रंगमंच के अंतर्गत कोनहारा घाट स्थित नेपलिया छावनी मंदिर परिसर में एकल नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सुधांशु कुमार चक्रवर्ती द्वारा लिखित नाटक मास्टर भोलू राम का मंचन किया गया।

नाटक के माध्यम से शिक्षकों की वर्तमान स्थिति को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। इसमें बताया गया कि शिक्षकों पर शैक्षणिक कार्यों के अतिरिक्त लगातार बढ़ते गैर-शैक्षणिक कार्यों का बोझ उनकी मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है, जिससे पढ़ाई-लिखाई की प्रक्रिया बाधित होती है।

इस एकल नाटक की प्रस्तुति देश के प्रसिद्ध रंगकर्मी सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने स्वयं दी। नाटक के जरिए यह संदेश दिया गया कि शिक्षकों से अतिरिक्त कार्य कम से कम लिया जाना चाहिए, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्था के संस्थापक सचिव उमेश कुमार सिंह ने कहा कि आदर्श चेतना सेवा संस्थान का उद्देश्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता फैलाना और शिक्षाप्रद विषयों को जन-जन तक पहुंचाना है। इसी क्रम में दालान रंगमंच की यह प्रस्तुति आयोजित की गई।

कार्यक्रम के समापन पर राम एकबाल दास स्वामीजी ने कलाकार को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वहीं उमेश कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक सर्वश्रेष्ठ भारत प्रदान कर सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया।

नाटक को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली। मौके पर राजीव कुमार सिंह उर्फ गोल्टु, मदन मोहन, राकेश कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

14
1057 views