logo

कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेसवे निर्माण में बड़ी लापरवाही PNC कंपनी पर नहर माइनर क्षतिग्रस्त करने का गंभीर आरोप

उन्नाव - जनपद के ग्राम अड़ेरूवा से शिवपुर ग्रांट तक कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य के दौरान निर्माण कंपनी PNC द्वारा नहर माइनर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अड़ेरूवा स्थित माइनर टेल से लेकर शिवपुर ग्रांट के भाटन तालाब तक माइनर को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के खोदकर बंद कर दिया गया।

माइनर क्षतिग्रस्त होने से भाटन तालाब में पानी पहुंचना पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे क्षेत्र में पशु, पक्षी और अन्य जीव-जंतुओं पर गंभीर जल संकट मंडरा रहा है। ग्रामीणों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण नियमों का खुला उल्लंघन है। हैरानी की बात यह है कि शिकायतों के बावजूद अब तक न तो माइनर की मरम्मत कराई गई और न ही जल प्रवाह बहाल किया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि
1- PNC कंपनी के खिलाफ जांच कराई जाए
2- अड़ेरूवा माइनर टेल से भाटन तालाब तक तत्काल खुदाई कर जल प्रवाह बहाल कराया जाए
3- क्षतिग्रस्त माइनर को दुरुस्त कराया जाए
4- दोषी कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की जाए

अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब और क्या कार्रवाई करता है।

9
1788 views