logo

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने ली क्राइम मीटिंग वर्षान्त के पूर्व प्रकरणों का निराकरण किए जाने हेतु दिए निर्देश।

A-B नोटबुक पर थाना प्रभारी को कार्यवाही करने दिए निर्देश। गुंडा एवं निगरानी बदमाशों के विरुद्ध अधिक से अधिक बाउंड ओवर की कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए निर्देश।
लघु अधिनियम के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने दिए आदेश।


आज दिनांक 14.12.2025 को श्री विजय अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग प्रातः 10.00 बजे पुलिस कण्ट्रोल रूम, सेक्टर-6 भिलाई में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ( क्राइम मीटिंग) आहुत की गई।

बैठक के दौरान वर्षान्त के पूर्व लंबित प्रकरणों का पर्याप्त एवं ठोस साक्ष्य संकलन कर केस को मजबूती प्रदान करते हुए निराकरण करने निर्देश दिए सीसीटीएनएस में फॉर्म-5 की एंट्री कर एनसीआरबी में डाटा रिफ्लेक्ट हेतु सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने कहा गया।

बीट आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों द्वारा धारित A-B नोटबुक पर थाना प्रभारी को सतत मानीटरिंग करने बताए एवं इनफार्मेशन नोटबुक और ऑब्जरवेशन नोटबुक* में आवश्यक जानकारी दाखिल करने निर्देशित किए।

इसी प्रकार निगरानी, गुण्डा बदमाशों पर लगातार निगाह रखने, इनके गतिविधियों की जांच किए जाने, अवैध कार्यों में संलिप्त आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर इनके विरूद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया। माइनर एक्ट से संबंधित अपराधों, ध्वनि प्रदूषण एवं कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही, शिकायतों का त्वरित निराकरण, किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक में श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग, श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, सुश्री ऋचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, श्रीमती पदमश्री तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू, श्री हर्षित मेहर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा श्री एलेक्जेण्डर किरो, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री अनूप लकड़ा, एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।

4
511 views