
*शराब ठेकेदारो के आगे प्रशासन नाकाम कई आवेदन कई शिकायत पर कार्यवाही कुछ भी नही*
*खितौली मण्डल अध्यक्ष ने पत्र सौप शराब के अवैध करोबार की शिकायत*
*शराब ठेकेदारो के आगे प्रशासन नाकाम कई आवेदन कई शिकायत पर कार्यवाही कुछ भी नही*
*खितौली मण्डल अध्यक्ष ने पत्र सौप शराब के अवैध करोबार की शिकायत*
बरही तहसील अंतर्गत भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी ने खितौली उप थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा है खितौली संचालित शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा एक ही लाइसेंस से दो जगह पर शराब की बिक्री की जाती है एवं शराब की अवैध पैकारी गांव-गांव की जाती है जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी को भी शराब की लत लग रही है जिससे हमारे युवा वर्ग भी इस जहरीली शराब से प्रताड़ित होकर आए दिन किसी न किसी विवाद का कारण शराब बन रही है ठेकेदार एवं कर्मचारियों द्वारा कोई भी रेट सूची दुकान पर चश्मा नहीं की गई मनमानी ढंग से पैसा लिया जाता है एवं समय का भी ध्यान नहीं रखा जाता है खितौली मंडल के लगभग 20 गांव में भ्रमण के दौरान मैंने पाया कि हर गांव में देसी एवं अंग्रेजी शराब आसानी से मिल रही है कृपया निवेदन है कि अति शीघ्र इसे बंद करने एवं रेट सूची लगाने हेतु कार्यवाही करने की कृपा करें, मंडल अध्यक्ष ने कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक का भी ध्यान आकृष्ट कराया है। कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।