logo

सिंघानिया यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर पचेरी की तरफ से ग्राम मोई सदा में हुआ मुफ्त चिकित्सा कैंप का आयोजन

आज गांव मोई सदा में फ्री चिकित्सा कैंप का आयोजन सिंघानिया यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर की तरफ से किया गया। सिंघानिया हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विनीत यादव ने बताया की 320 मरीजों की फ्री जांच की गई व उनको फ्री दवाइयां वितरित की गई। सिंघानिया हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर शोएब, डॉक्टर जारा, डॉक्टर नवनीत, डॉक्टर अमित, डॉक्टर अरविंद, डॉक्टर अंकुर, डॉक्टर लक्ष्मी नारायण, डॉ सचिन, डॉक्टर मुकेश ने अपनी सेवाएं दी। गांव की तरफ से काफी लोग मौजूद रहे। काफी लोगों ने इस फ्री कैंप का लाभ लिया। गांव की तरफ से कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कैंप के आयोजन के लिए सिंघानिया हॉस्पिटल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कैंप सफल आयोजन के लिए कर्नल किशोर सिंह शेखावत सुरेंद्र बाबू व नरेश बाबू की तरफ से गांव मोई सदा वालों को भी धन्यवाद दिया गया।

10
972 views