logo

श्रीनगर गढ़वाल में भागीरथी कला संगम का सराहनीय प्रयास, सफाई अभियान के साथ गढ़वाली फ़िल्म की शूटिंग


श्रीनगर गढ़वाल।
आज सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था भागीरथी कला संगम के तत्वावधान में ग्राम सभा चमराड़ा के असंगी ग्राम में एक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गांव व उसके आसपास फैली झाड़ियों की कटाई कर क्षेत्र को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का कार्य किया गया। इस अभियान में संस्था के सदस्यों के साथ-साथ आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया, जिससे सामूहिक सहभागिता का सुंदर उदाहरण देखने को मिला।

सफाई अभियान के साथ ही गढ़वाली संस्कृति और सामाजिक सरोकारों को समर्पित नई गढ़वाली लघु फ़िल्म “गौ बचावा रे” की शूटिंग भी गांव में की गई। फ़िल्म की शूटिंग के दौरान गांव का माहौल पूरी तरह सांस्कृतिक रंग में रंगा नजर आया। फ़िल्म में भावुक, हास्य और सामाजिक संदेश से जुड़े कई दृश्य फिल्माए गए, जिन्हें देखकर ग्रामीणों ने खूब आनंद लिया।

फ़िल्म में धर्मेंद्र और अरुण ने मदारी की भूमिका निभाकर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया, वहीं राजेंद्र बर्थवाल और पदमेंद्र रावत द्वारा निभाई गई भालू की भूमिका को भी सभी ने खूब सराहा। कलाकारों के अभिनय ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि गाय संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषय को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

ग्रामीणों ने शूटिंग प्रक्रिया को नजदीक से देखा और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। भागीरथी कला संगम के इस प्रयास की क्षेत्रवासियों ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां एक ओर स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा मिलता है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय कला, संस्कृति और बोली को भी सशक्त मंच मिलता है।

संस्था के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास जारी रखा जाएगा।

135
5260 views