
ठंड के बावजूद मतदान में बाधा, फतेहगढ़ सबरा जोन के मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर पहुंचे
🔸 दिव्यांग और बुजुर्ग लोग भी मतदान के लिए वेलचिर के रास्ते पहुंचे
मल्लावाला: 14 दिसंबर - (तिलक सिंह राय) - पंजाब में आज हो रहे जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में मतदाताओं में कोई खास उत्साह नहीं दिखा। सुबह से पड़ रही भीषण ठंड के कारण मतदान प्रक्रिया में ठंडक छाई रही और बहुत कम मतदाता अपने घरों से बाहर निकले।
सुबह 11 बजे तक फतेहगढ़ सबरा जोन के मल्लुवाला, फतेहवाला, आसफ वाला, चिराग वाला, कीमा वाला, जल्ले रोडे वाला और आले वाला गांवों समेत अन्य गांवों के मतदाता धीरे-धीरे अपने घरों से बाहर निकले और मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई स्थानों पर बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। उसी मल्लू वालिये वाला बूथ में, विकलांग सुखदेव सिंह ने अपनी छड़ी के सहारे और एक बुजुर्ग महिला ने व्हीलचेयर पर बैठकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनके साथ ही अन्य बुजुर्ग महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक भी वोट डालने आए, जिन्होंने कहा कि दस साल बाद वे अपनी पसंद की जिला परिषद चुनने के लिए अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कुछ मतदाता खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर रहे थे, लेकिन शांति और भाईचारे को ध्यान में रखते हुए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए थे और दोपहर तक हर जगह पूर्ण शांति और सद्भाव बना रहा।