logo

सुन्नी इज्तेमा आझाद मैदान मुंबई मे, सुन्नी दावत ए इस्लामी राबोडी थाने की ओर से नाश्ते का इंतज़ाम


मुंबई: संवादाता

रविवार सुबह आज़ाद मैदान में आयोजित सुन्नी इज्तेमा के मौके पर सुन्नी दावत ए इस्लामी शाखा राबोडी, थाने. की ओर से आने वाले अकीदतमंदों के लिए नाश्ते का खास इंतज़ाम किया गया। इस खिदमत का उद्देश्य आशिक़ाने रसूल को सहूलियत पहुंचाना और इज्तेमा के पाक माहौल में भाईचारे और मोहब्बत को बढ़ावा देना रहा।

सुबह से ही स्वयंसेवकों की टीम नाश्ता बांटने में जुटी रही। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने इस पहल की सराहना की और दुआओं के साथ आयोजकों का शुक्रिया अदा किया। आयोजन स्थल पर अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने में भी वालंटियर्स ने अहम भूमिका निभाई।

सुन्नी दावत ए इस्लामी राबोडी के जिम्मेदारों ने बताया कि समाजी और दीनी मौकों पर खिदमत करना उनकी परंपरा है और आगे भी ऐसे काम जारी रहेंगे। इज्तेमा का माहौल रूहानी रहा, जिसमें नातो-ओ-बयान के जरिए सुन्नी दावत-ए-इस्लामी के पैग़ाम को आगे बढ़ाया गया।

55
1930 views