रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' 6 देशों में बैन ।
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की नई स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा कर रही है, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर इसे बड़ा झटका लगा है। छह बड़े गल्फ देशों ने फिल्म की रिलीज पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।
कौन से देशों पर बैन लगा है?
जिन छह देशों में फिल्म पर बैन लगा है, उनमें शामिल हैं:
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब,कतर,कुवैत,बहरीन,ओमान
बैन का मुख्य कारण रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन देशों के सेंसर बोर्ड ने फिल्म की कहानी और उसमें दिखाए गए "एंटी-पाकिस्तान नैरेटिव" पर आपत्ति जताई है। फिल्म में इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी (R&AW) के ऑपरेशन्स और इंडिया और पाकिस्तान के बीच सेंसिटिव जियोपॉलिटिकल मुद्दों को दिखाया गया है, जिसकी वजह से गल्फ देशों ने इसे अपने कल्चरल और पॉलिटिकल हालात के लिए सही नहीं माना।