logo

प्राथमिक शाला घाट कवाली,संकुल कुड़कानार में संकुल स्तरीय कहानी कथन उत्सव का आयोजन किया, कार्यक्रम में बच्चें, शिक्षक, कहानीकार, समुदाय शामिल रहे l सर्

प्राथमिक शाला घाट कवाली,संकुल कुड़कानार में संकुल स्तरीय कहानी कथन उत्सव का आयोजन किया, कार्यक्रम में बच्चें, शिक्षक, कहानीकार, समुदाय शामिल रहे l सर्वप्रथम कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया l तत्पश्चात स्कूलों से बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाया l कहानी कथन उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य संकुल समन्वयक श्री आयतु राम पाढ़े के द्वारा साझा किया गया, जिसमें बताया गया की बच्चों को भाषा और ज्ञान की विशाल संसार को जोड़ती है,जिससे उनकी शब्दावली व्याकरण और समझने की क्षमता विकसित होती है साथ ही बोलने, सुनने, पढ़ने, लिखने की क्षमताओं को भी निखरती है, साथी यह भी बताएं कि हमारे आसपास रहने वाले लोग हमारे बुजुर्ग किसान, कलाकार सिर्फ व्यक्ति नहीं होते, बल्कि जीती- जागती किताबें हैंl उनकी जिंदगी में छुपी हुई कहानी हमारे लिए प्रेरणादायक बन सकती है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सुझावित बातों को भी साझा किया स्थानीय समुदाय का ज्ञान लोक परंपराएं,संस्कृति, शिल्प, हस्ता कला और जीवन कौशल समुदाय की विशेषतयों का अनुभव को स्कूल शिक्षा से जोड़ा जाए,ताकि शिक्षा अधिक व्यावहारिक स्थानीय और वास्तविक जीवन से जुड़ी हो,गया कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच तामेश्वरी कश्यप, उपसरपंच चंपा मौर्य, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रूपधर,उपाध्यक्ष लखेश्वर जी, प्रधानाध्यापक शंकर कश्यप सीएससी आयतु राम पाडे,मनोज साहू ज्योति पन्ना, संतोषी बघेल, सावली मौर्य,दीपशिखा टोप्पो, पूजा राठिया, महाराष्ट्र क्विस्ट टीम से वृशाली जी, रवि जी,मधुरा जी व FLN टीम से ज्योति चंदेल,ईश्वर साहू ग्राम के पालक गढ़ बच्चे समुदाय कहानीकार उपस्थित रहेl

9
1745 views