
टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत द्वारा टीम विस्तार हेतु संभागीय स्तर पर दी गई अहम जिम्मेदारी...
विदित हो कि -कुछ माह पहले टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत के तत्वावधान में जिला- एमसीबी के टीम का जिला स्तर पर गठन किया गया था । और अब सरगुजा संभाग स्तर पर भी टीम गठन किए जाने राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय मान .श्री सुशील सिंह चौहान जी के आदेशानुसार एवं राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी श्री यीशै दास के अनुशंसा उपरांत प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्री हाजी मोहम्मद फैसल जी के मंशानुरूप तथा अनुमोदन पश्चात वर्तमान जिलाअध्यक्ष एम.सी.बी श्री पुनवा प्रसाद को जिलाध्यक्ष के साथ- साथ एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में संभागीय प्रभारी नियुक्त किया गया है।श्री पुनवा प्रसाद जो कि बेहद कम समय में यूनियन को मजबूत करने अपने दायित्वों का पुरी निष्ठा से निर्वहन कर कार्य कर रहे हैं ।जिसको मद्देनजर रखते हुए। उक्त निर्णय यूनियन द्वारा लिया इसके अतिरिक्त सह-प्रभारी के रूप में श्री मनीष यादव को नियुक्त कर टीम का गठन किए जाने निर्देशित किया गया है।वहीं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री दास को मॉनिटरिंग एवं सहयोग हेतु भी अपेक्षित रखा गया है । उक्त नियुक्ति से टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत का परचम समूचे सरगुजा संभाग स्तर पर भी दिखेगा
जिस संबंध - में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत श्री यीशै दास ने -जानकारी देकर बताया कि- राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के मंशा अनुरूप संगठन के विस्तार किए जाने हेतु संभागीय प्रभारी एवं सह- प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जल्द ही हम सभी के अथक प्रयासों से टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत का संभागीय स्तर पर गठन किया जाएगा। हमारा यूनियन जो एक गैर राजनीतिक दल है। इसका मकसद ड्राइवर एवं मोटर मालिको के साथ रहकर पूरी तरह से समर्पित होकर कार्य करना है। हमारा मीडिया माध्यम साफ संदेश हैं ।कि-सारथी एकता में,अनेकता है, यही हमारा लक्ष्य है, सिद्धांत है। ड्राइवर/ मोटर मालिकों की हर संभव मदद करना निश्चित ही संभाग स्तर पर भी जल्द ही घोषणा की जाएगी जो सारथी हितों पर सदैव/यूनियन निरंतर तत्पर रहेगा।। अंत में श्री दास ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए।उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।