logo

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़: जल संकट का तांडव! ?🚨 कटगोडी बस्ती पटेल पारा अंदर में हैंड पंप खराब है? सालों साल से खराब पड़ा हैं हैंडपंप ?


पेयजल का स्रोत "गायब", ग्रामीण बूंद-बूंद को तरसने को मजबूर ?
कटगोडी बस्ती, पटेल पारा।

विकास के तमाम दावों के बीच, ग्राम पंचायत कटगोडी बस्ती के पटेल पारा क्षेत्र में पेयजल का संकट अब चरम सीमा को पार कर चुका है। ?

जिस हैंडपंप पर पूरी बस्ती की प्यास बुझाने का दारोमदार था, वह प्रशासन की उदासीनता के चलते बीते कई वर्षों से कबाड़ बना हुआ था, ?

'कबाड़' हुआ हैंडपंप अब 'गायब' ?
सूत्रों और ग्रामीणों के अनुसार, बस्ती का एकमात्र हैंडपंप पिछले कई सालों से खराब और बेकार पड़ा हुआ था। ?

हैंडपंप के ऊपरी हिस्से को जंग खाते हुए, ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने अनगिनत बार गुहार लगाई,

> विफलता: हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों की पीड़ा को संज्ञान में लेने के बजाय, हाल ही में हैंडपंप के खराब ऊपरी हिस्से को भी रहस्यमय ढंग से गायब कर दिया गया है। ?

पीने के पानी का एकमात्र स्थान अब न केवल निष्क्रिय है, बल्कि उसका भौतिक अस्तित्व भी मिटा दिया गया है। ?

यह घटना की घोर उपेक्षा और असंवेदनशीलता पर एक गहरा प्रश्नचिह्न लगाती है। ?


दुखद स्थिति: सूखते जलस्तर और टूटती उम्मीदें। ?
ऊपर से, प्रकृति भी अब इस बस्ती के विरुद्ध खड़ी हो गई है।?

पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में जल का स्तर भी पाताल की ओर गिर चुका है,?

जिससे वैकल्पिक स्रोतों से पानी जुटाना भी लगभग असंभव हो गया है। ?

हैंडपंप का पहले खराब होना, फिर उसका ऊपरी हिस्सा 'गायब' हो जाना, और साथ में गिरता भूजल स्तर—ये तीनों आपदाएं एक साथ इस बस्ती के जीवन पर संकट बनकर मंडरा रही हैं। ?

ग्रामीणों की आवाज़: ?
पटेल पारा के निवासी इस संकट से गहरे दुःख और क्रोध में हैं। ?

उनका कहना है कि जल ही जीवन है, लेकिन उनकी पंचायत में जीवन देने वाला स्रोत ही सन्न हो चुका है। ?

उनका आक्रोश इस बात को लेकर है कि मामूली मरम्मत के अभाव में एक आवश्यक सुविधा को जानबूझकर बर्बाद होने दिया गया। ?

मांग: ?
इस पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और न केवल हैंडपंप को शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त करवाया जाए, ?

बल्कि इस बात की भी जांच हो कि सार्वजनिक संपत्ति (हैंडपंप का ऊपरी हिस्सा) को किसने और क्यों गायब किया। ??

ग्राम पंचायत कटगोड़ी
खबर/जन-जन की आवाज

8
971 views