logo

जीवनदीप हास्पिटल में आपरेशन पीथ की थैली आयुष्मान के से कराना था दलालो का वर्चस्व जो

अनूप कुमार मद्धेशिया पत्नी बंदना देवी नगर पंचायत पनियरा जिला महराजगंज के निवासी है
मैं अवगत कराना है कि मैं अपनी पत्नी का ऑपरेशन पित्त की थैली में ऑपरेशन कराना था मैं 10 दिसम्बर 2025 को दिन बुधवार को जीवनदीप हास्पिटल में ऑपरेशन के लिए गए थे वहाँ पर आयुष्मान के लिए सभी दस्तावेज व अंगूठा लगने के बाद बोला गया कि गुरुवार को ऑपरेशन हो जाएगा गुरुवार को 10 बजे सूचना मिली कि मरीज को कुछ खिलाना नही है 4 बजे तक ऑपरेशन होगा लेकिन वहाँ के दलालो द्वारा 4 बजे सूचना मिलता है कि ऑपरेशन कल होगा सुबह 6 बजे से कुछ नही खाना है 2 बजे ऑपरेशन होना है फिर जब 2 बज जाते है तो फिर जवाब मिलता है कि 4 बजे आपरेशन होगा फिर हमारे साले साहब को यह बात हजम नही हुआ तो पूरा अस्पताल का सर्वे करने लगे तो पता चला कि यहां कोई डॉक्टर नही बैठते है यह हास्पिटल फर्जी है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के शहर गोरखपुर खजांची चौराहे से पूरब फातिमा हास्पिटल से पहले जीवनदीप हास्पिटल है यहॉ पर केवल दलालो द्वारा व मेडिकल कालेज के पास कुछ ऐसे एम्बुलेंस जो वहा चंद रुपयों के चक्कर मे मरीज को मौत के मुँह में ढकेल दे रहे है मैं यही चाहता हु की मुझसे जो भी पैसा जबजस्ती लिए है वह वापस हो जाये और इस हॉस्पिटल की जाच हो
अनूप कुमार मद्धेशिया
नगर पंचायत पनियरा
जिला महराजगंज
मो0 9795771526, 7275509652

14
615 views