logo

#बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र में पुलिस व लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़, लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई। जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त दीपक कश्यप के पै

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली.... #पुलिस #मुठभेड़ #ऑपरेशन_लंगड़ा .......थाना नानपारा क्षेत्र के रायबोझा के निकट पुरानी बाजार बाबागंज निवासी समीम की मोटरसाइकिल व 5100 रुपये की लूट की घटना 8 दिसंबर 2025 को घटित हुई थी, जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। 13 व 14 दिसंबर की मध्यरात्रि को कोतवाली नानपारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी नेपाल की ओर निकलने वाले हैं, जिस पर पुलिस टीम इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हाड़ा बसेहरी नहर के पास पुलिया के निकट वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा मौके से फरार होने में सफल रहा। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डीपी तिवारी व क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डीपी तिवारी ने बताया कि घायल आरोपी की पहचान श्रावस्ती निवासी दीपक कश्यप के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा फरार आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

13
177 views