logo

सपा नेता रियासत खान की अगुवाई में कब्रिस्तान में स्वच्छता अभियान, क्षेत्र में बना सकारात्मक माहौल,

सपा नेता रियासत खान की अगुवाई में कब्रिस्तान में स्वच्छता अभियान, क्षेत्र में बना सकारात्मक माहौल,

हरदोई समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रियासत खान की पहल पर क्षेत्र के कब्रिस्तान में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उनके नेतृत्व में कब्रिस्तान परिसर की नियमित साफ-सफाई की जा रही है, जहां झाड़-झंखाड़ हटाने के साथ-साथ कचरे का निस्तारण किया जा रहा है और आवागमन के रास्तों को दुरुस्त किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ज़ियारत के लिए आने वाले लोगों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना है।
इस मौके पर रियासत खान ने कहा कि कब्रिस्तान में हमारे पूर्वज दफ्न हैं और उनकी यादों से जुड़ी इस जगह की देखभाल करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह स्वच्छता अभियान केवल एक दिन का नहीं, बल्कि निरंतर जारी रहने वाला प्रयास है।।
इस पहल से स्थानीय लोगों में संतोष और प्रसन्नता का माहौल है। नागरिकों ने रियासत खान के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में स्वच्छता, जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं तथा जनसेवा का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करते है!!

13
5178 views