logo

बदायूं से सोहेल हमजा की रिपोर्ट रंगदारी न देने पर जान से मारने की दी धमकी, एसएसपी से शिकायत

बदायूं से सोहेल हमजा की रिपोर्ट रंगदारी न देने पर जान से मारने की दी धमकी, एसएसपी से शिकायत

बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जालंधरी सराय निवासी आदिल हुसैन ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि 10 दिसंबर की रात वैदो टोला निवासी सुहेल उर्फ अब्बा गुलशन उर्फ चचेडा तीन साथियों के साथ उसके घर पर आए और उन्होंने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि दबंगों ने उससे 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने एसएसपी से आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Aima media reporting y
Aamir mehfooz khan

11
352 views