logo

नजीबाबाद /मुरादाबाद : नशे में धुत रोडवेज चालक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर

कांठ रोड पर नौवीं वाहिनी पीएसी के सामने शनिवार की दोपहर करीब दो बजे 45 सवारियां लेकर नजीबाबाद जा रही रोडवेज बस के चालक ने नशे की हालत में आगे चल रहे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।

इस हादसे में ई-रिक्शा में बैठीं तीन सवारियां और चालक अनिल घायल हो गया। इसके बाद बस दौड़ाकर भाग रहे चालक ने पीएसी तिराहे पर गैस सिलिंडर लदे वाहन में भी टक्कर मार दी। इससे गुस्साएं लोगों ने बस रुकवा ली। चालक की जमकर पिटाई कर बस में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने हिरासत में लेकर चालक का मेडिकल कराया जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है।

पुलिस के मुताबिक बस में 45 सवारियां सवार थीं। बस अड्डे से निकलने के बाद बस कांठ रोड से गुजर रही थीं। लोग चालक को खींचकर ई-रिक्शा के पास ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक अनिल को जिला अस्पताल भिजवा दिया। जबकि घायल तीनों महिलाएं अपने परिजनों के साथ चलीं गईं।

बस के चालक ने पूछताछ में अपना नाम प्रफुल विश्नोई बताया। वह बिजनौर जिले के नजीबाबाद थानाक्षेत्र के आदर्श कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल कराया जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए परिवहन निगम को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

15
548 views