logo

रामनगर-6000 रुपये के लिए ले ली युवक की जान, पुलिस ने किया खुलासा, एक को किया गिरफ्तार

रामनगर ।
दीपक नि0 पूछड़ी थाना रामनगर जिला नैनीताल ने मो0न0 9690235131 से थाना हाजा फोन कर बताया कि उनके घर के पास बन रहे एक मकान में  एक व्यक्ति की लाश पड़ी है ।
इस सूचना पर प्रभारी  निरीक्षक कोतवाल रामनगर अबुल कलाम मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो कोसी नदी के किनारे बन रहे नये  मकान  के अन्दर एक व्यक्ति का शव पड़ा था। उक्त मृतक की शिनाख्त हेतु तत्काल प्रयास किये गये तो उक्त व्यक्ति का नाम पता जशोद सिंह S/O स्व0 मान सिंह R/O ग्राम इकरौला पोस्ट कुलतेश्वर थाना सल्ट जिला अल्मोडा उम्र 39 वर्ष हाल C/O देवेन्द्र सिंह मौ0 भरतपुरी थाना रामनगर ( नैनीताल ) ज्ञात हुआ ।
मौके पर उक्त मृतक की पत्नी श्रीमति विमला देवी को बुलाया गया तो उसने उक्त मृतक की पहचान अपने पति जशोद सिंह उपरोक्त के रुप में की । मृतक की पत्नी श्रीमति विमला देवी उपरोक्त ने उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना रामनगर में मुकदमा उपरोक्त एफ आई आर नं
0 300/21 धारा 302  भादवि उपरोक्त पंजीकृत कराया गया , जिसमें सूरज सिंह विष्ट उर्फ दानी पुत्र लछीराम निवासी सल्ट जिला अल्मोड़ा को नामजद किया गया था । मौके से ही तत्काल उक्त घटना के सम्बन्ध में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतक जसोद सिंह नेगी वर्तमान में बेरोजगार था , उसने घर खर्च के लिए अपने घर ग्राम काठ की नाव थाना सल्ट जिला अल्मोड़ा से अपनी माताजी से  6000 रुपये मंगवाये थे ।

मृतक की मां ने उक्त 6000 रुपये अपनी जान पहचान के अपने गांव के पास के गांव के ड्राइवर सूरज सिंह विष्ट उर्फ दानी को दिये। दानी रामनगर आया तथा  जसोद सिंह से मिला और बताया कि उसकी मां ने 6000 रुपये भिजवाये हैं
।,जसोद सिंह ने सूरज से अपने 6000 रुपये मांगे तो सूरज रुपये देने में आना कानी करने लगा तथा शाम को रुपये देने को कहने लगा ,। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा व मारपीट होने लगी। इसी झगड़े मे सूरज सिंह विष्ट ने लकड़ी की फंटी से जशोद सिंह पर वार करने शुरु कर दिये , उक्त झगड़े में जसोद सिंह के सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।

उक्त घटना के नामजद अभियुक्त सूरज सिंह विष्ट को दिनांक 
24.05.21 को कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर घटना में हत्या करने में प्रयुक्त खुन लगी लकड़ी की फन्टी को बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।  

गिरफ्तारी टीम SHO श्री अबुल कलाम – कोतवाली रामनगर
व0उ0नि0 श्री जयपाल सिंह
उ0नि0 श्री हरेन्द्र नेगी
उ0नि0 श्री अनिल आर्या
कानि0 700 सीपी रविन्द्र शर्मा
कानि0 836 सीपी संजय कुमार
कानि 904 सीपी गगन भण्डारी 
कानि0 875 सीपी हेमन्त सिंह
कानि0 1004 सीपी अशोक कुमार

0
14704 views