
*पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार बैरवा ने पत्रकारों कि सुरक्षा लिए उठाई बुलंद आवाज।*
दौसा : AIMA/ NEWS भगवानसहाय चंद़वाल जिला अध्यक्ष # पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार बैरवा ने आज प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ रही पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को देखते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना बेहद आवश्यक हो गया है।
सुमित बैरवा ने स्पष्ट कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं और उनकी सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करना सरकार एवं समाज दोनों की जिम्मेदारी है। प्रदेश अध्यक्ष बैरवा ने कहा कि समिति लंबे समय से पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और कल्याण से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष कर रही है, और आने वाले समय में यह लड़ाई और मजबूती से लड़ी जाएगी।
बैरवा ने सरकार से मांग की कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून को सख्ती से लागू किया जाए तथा फील्ड रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार किए जाएं। उन्होंने कहा कि समिति प्रदेशभर में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला-स्तरीय दौरे करेगी,और हर परेशान पत्रकार को कानूनी, सामाजिक एवं संगठनात्मक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
बैरवा ने यह भी कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय या दबाव किया जाएगा तो समिति बिना देरी कार्रवाई करेगी और पीड़ित पत्रकार को हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत में सभी पत्रकारो को सुरक्षा कवच के लिए एकजुट रहना चाहिए।
# *भगवान सहाय चंद़वाल :-पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति राजस्थान प्रदेश महासचिव/& राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भृषटाचार निवारण भारत राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष,
****************