logo

बनखेड़ी में जुए-सट्टे पर पुलिस का प्रहार, चांदोन से पांच आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार*

बनखेड़ी पुलिस की सटोरियों और जुआरियों पर सख्त कार्यवाही

बनखेड़ी। थाना बनखेड़ी क्षेत्र में जुआ, सट्टा और अवैध शराब का कारोबार इन दिनों खुलेआम फल-फूल रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सांसद के गृह क्षेत्र ग्राम चांदोन में खुले मैदान में चल रहे पब्लिक गेमिंग के अड्डे पर छापा मारकर पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मौके से सट्टा पर्चियां, पेन-कलम सहित एक हजार रुपये से अधिक की नगद राशि जप्त की है। पकड़े गए आरोपियों में परसोत्तम यादव, श्याम ठाकुर, गोलू ठाकुर, वसंत अहिरवार और लालजी कुशवाह के नाम शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपी खुलेआम जुआ-सट्टा खिलाकर युवाओं को गलत रास्ते पर धकेल रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि लगातार इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाए तो अवैध धंधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।

0
0 views