
सतर्क रहें, व्हाट्सअप पर आ रहा है शादी का कार्ड तो क्लिक न करें. आगरा के डीसीपी सिटी ने जारी की एडवाइजरी..
आगरा/शादियों का समय चल रहा है और लोगों के पास इसके निमंत्रण भी आ रहे हैं. जमाना डिजिटल हो गया है तो ऐसे में लोग अपने परिचितों को व्हाट्सअप पर भी डिजिटल कार्ड भेज कर आमंत्रित कर रहे हैं. लेकिन इसकी आड़ में साइबर अपराधी भी फ्रॉड करने से नहीं चूक रहे हैं. आगरा के डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने एडवाइजरी भी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
डीसीपी सिटी ने बताया कि अगर आपकेक पास किसी अनजान नंबर से एपीके फाइल के रूप में शादी का कार्ड आए तो सावधान हो जाएं. साइबर ठग एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक करने के बाद एक क्लिक पर खाता खाली कर रहे हैं. उन्होंने बताया क एपीके फाइल एक स्पाइवेयर एप है जो एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह एक फर्जी एप पहै जो साइबर ठगी में इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके जरिए ठग बैंक डिटेल व ओटीपी से लेकर अन्य जानकारियां चुरा लेते हैं. जालसाज इसके जरिए आपके मोबाइल के कैमरे, माइक्रोफोन, जीपीएस, मैसेज और ओटीपी संबंधित सभी कमांड को कब्जे में ले लेते हैं. इसके बाद मोबाइल की सभी जानकारियां और ओटीपी शातिर के पास पहुंचना शुरू हो जाती है. एीपीके का कोई आइकन भी मोबाइल पर नहीं दिखाई देता है और पीड़ित को इसकी भनक भी नहीं लग पाती है.
एपीके फाइल डाउनलोड करने के साथ ही जालसाज इसके जरिये आपके मोबाइल के कैमरे, माइक्रोफोन, जीपीएस, मैसेज और ओटीपी संबंधित सभी कमांड को कब्जे में ले लेते हैं। इसके बाद मोबाइल की सभी जानकारियां और ओटीपी शातिर के पास पहुंचना शुरू हो जाती हैं। पीड़ित को इसकी भनक भी नहीं लगती है। एपीके का कोई आइकन भी मोबाइल पर नहीं दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम की घटना के बाद तत्काल 1930 नंबर पर सूचना दें.