logo

एसएसपी विपिन ताडा ने किया थाना लालकुर्ती का निरीक्षण मैस में भोजन करके दिया इनाम

थाना लालकुर्ती प्रभारी हरेंद्र सिंह ने सुधारी थाने की मैस की गुणवत्ता

मेरठ, एसएसपी विपिन ताडा द्वारा थाना लालकुर्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, अभिलेख, मालखाना, हवालात, शस्त्रागार, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति तथा साफ-सफाई व्यवस्था का गहनता से अवलोकन किया गया। इस दौरान एसएसपी ने थाना परिसर स्थित मैस में स्वयं भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं भोजन तैयार करने की प्रक्रिया की जांच की गई। भोजन की गुणवत्ता को उच्च कोटि की पाए जाने पर संबंधित को पुरूस्कृत किया गया एवं नियमित रूप से गुणवत्ता बनाए रखने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी विपिन ताडा ने साइबर डेस्क का भी निरीक्षण किया गया। साइबर डेस्क पर प्राप्त होने वाली साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के त्वरित पंजीकरण, प्रभावी निस्तारण एवं पीड़ितों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने, हेल्पलाइन नंबर 1930 के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा साइबर फ्राड की रोकथाम हेतु सतर्कता बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।

62
1152 views