कौन है सरकारी स्कूल की वायरल बच्ची काव्या मांझीवाल जानिए.....
हिंडौन सिटी। सूरौठ तहसील के ग्राम पंचायत विजयपुरा के एक छोटे से गांव भट्टकापूरा मैं एक छोटी सी बच्ची एक वीडियो मैं पूरा प्रार्थना पत्र अंग्रेजी भाषा मैं बिना रुके सुनाती हुई नजर आ रही है ये बच्ची गांव भट्टकापूरा के 108 कर्मचारी चंदर मांझीवाल की पुत्री है जो एक सरकारी प्राथमिक स्कूल मैं अपनी पढ़ाई कर रही है गांव मैं भी हमारे होनहार सितारे छुपे हुए हैं जिन्हें हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है हम सब ऐसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है