logo

कटनी जिले के विकास को लेकर आज अहम बैठक आयोजित हुई ।प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच सतत संवाद पर ज़ोर दिया

जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक में प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच सतत संवाद पर ज़ोर दिया। उनका कहना है कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता से ही कटनी को आदर्श जिला बनाया जा सकता है। बैठक की पूरी रिपोर्ट
◽शनिवार को आयोजित जिला विकास एवं सलाहकार समिति की बैठक में प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार संवाद बनाए रखें।
👉बैठक में खजुराहो सांसद डॉ. व्ही. डी. शर्मा, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा सहित कलेक्टर आशीष तिवारी, एसपी अभिनय विश्वकर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
👉प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है जहाँ उद्योगपति, डॉक्टर, वकील और समाजसेवी—सभी की सहभागिता से जिले के विकास को नई गति दी जा रही है। आगामी बैठकों में क्षेत्रीय समस्याओं के ठोस समाधान पर फोकस किया जाएगा।
👉नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार ने अमृत 1.0 और 2.0 के तहत मसुरहा घाट और मोहन घाट के विकास, जलापूर्ति, सीवरेज-सैप्टेज प्रबंधन और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी दी। वहीं, शहरी खदानों के सौंदर्यीकरण और खदानों के जल से पेयजल आपूर्ति के सुझाव भी रखे गए।
👉स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने, पार्किंग और सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए गए।
👉प्रभारी मंत्री ने बताया कि जल्द ही कटनी में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन होगा। एनएचएआई को भी जनप्रतिनिधियों को शामिल कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
👉कटनी जिले में प्रदेश में सर्वाधिक आभा आईडी और अपार आईडी बनाए जाने की जानकारी दी गई। लाड़ली लक्ष्मी, मातृ वंदना और राष्ट्रीय पोषण माह योजनाओं की भी समीक्षा हुई।
👉जल निगम ने बताया कि जुलाई 2026 तक पवई-2 परियोजना के तहत 159 गांवों में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। माइनिंग कॉन्क्लेव के बाद जिले में 46 नई खदानें स्वीकृत हुई हैं और इमलिया गोल्ड माइन के उत्खनन का अनुबंध पूरा हो चुका है। प्रभारी मंत्री ने डोलोमाइट की स्थानीय खपत बढ़ाकर रोजगार सृजन पर ज़ोर दिया।
👉उद्योग विभाग ने टिकरिया तखला औद्योगिक क्षेत्र में 32 प्लॉट आवंटन और करीब 15 करोड़ के निवेश की जानकारी दी। कृषि विभाग ने सरसों की खेती को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बढ़ावा देने और नरवाई प्रबंधन में जिले की उपलब्धियों को रेखांकित किया।
◽कुल मिलाकर, बैठक में विकास की दिशा और प्राथमिकताएँ स्पष्ट की गईं। सरकार का फोकस—संवाद, सहभागिता और ठोस अमल।
👉आप देख रहे हैं दर्पण 24 न्यूज़—आपकी आवाज़, आपकी खबर।

0
10 views