
वाराणसी फूलपुर ब्रेकिंग न्यूज़
कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
प्रेस नोट
दिनांक – 13.12.2025
*विषयः– पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन श्री आकाश पटेल द्वारा थाना फूलपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुनकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए*।
शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रदेश के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 13.12.2025 को पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी श्री आकाश पटेल द्वारा थाना फूलपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को मौके पर गंभीरतापूर्वक सुना गया।
इस अवसर पर महोदय द्वारा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जनपद में लंबित जमीनी विवादों को चिन्हित कर राजस्व टीम के साथ संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस उपायुक्त महोदय ने यह भी निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त सभी प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए। जिन प्रकरणों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से आवश्यक हो, उनकी आख्या समय से तैयार कर संबंधित अधिकारी को प्रेषित की जाए, जिससे समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो सके।
इसके उपरान्त महोदय द्वारा थाना फूलपुर परिसर का भ्रमण किया गया। इस दौरान परिसर की साफ-सफाई, माल मुकदमे से संबंधित वाहनों के शीघ्र निस्तारण तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महोदय द्वारा निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का अवलोकन किया गया। निर्माण गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों एवं समयबद्धता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तथा कार्य को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी