
राहुल गांधी एकता संगठन,ऑल इंडिया कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’, 14/12/2025 रामलीला मैदान सुबह 11:00 बजे
महारैली की तैयारियाँ तेज”,
राहुल गांधी एकता संगठन,ऑल इंडिया
कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’,
महारैली की तैयारियाँ तेज”,
राहुल गांधी एकता संगठन,ऑल इंडिया के, सभी पदाधिकारी रैली में जायेंगे ,
हमारे चेनल के नई दिल्ली संवाददाता राहुल गांधी एकता संगठन ऑल इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सुनील कुमार खन्ना ने बताया कि
नई दिल्ली में 14 दिसंबर 2025 को देशभर में वोट चोरी के आरोपों को लेकर बढ़ते राजनीतिक विवाद के बीच कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक विशाल महारैली का ऐलान किया है,
पार्टी का कहना है कि, यह रैली लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग तथा “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है,
कांग्रेस के अनुसार, पूरे देश में अभियान चलाकर 5 करोड़ से अधिक हस्ताक्षर जुटाए गए हैं, जिन्हें जल्द ही राष्ट्रपति को सौंपने की तैयारी है,
पार्टी का दावा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा जनसमर्थन अभियान है, जो चुनावी प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के खिलाफ जनता के गुस्से को दर्शाता है,
रैली 14 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में 11:00 समय आयोजित होगी, पार्टी की ओर से यह भी बताया गया है कि देशभर से लगभग 2 लाख कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए राजधानी पहुँचेंगे,
मंच पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा संबोधन की संभावना है और राहुल गांधी एकता संगठन ऑल इंडिया इस संगठन की ओर से शामिल प्रमुख नाम निम्न प्रकार से है
National Chairman & Working President जुगल किशोर
National Founder CEO & President मोहम्मद अशरद,
National Vice Chairman प्रवीन जैन,
National Spoken Media & Vice President सुनील कुमार खन्ना,
National Secretary बलजीत अटवाल,
और ,
National General Secretary केवल चंद
National vice president SC wing सज्जन सिंह
NATIONAL it CELL SOCIAL MEDIA INCHARGE गुरविंदर सिंह
इन पदाधिकारियों ने पूरे देश के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 14 दिसंबर 2025 को बड़ी संख्या में दिल्ली पहुँचकर रैली को ऐतिहासिक बनाएं,,
इस रैली में ,जहाँ आगामी राजनीतिक रणनीति और चुनावी मुद्दों पर महत्वपूर्ण घोषणाएँ किए जाने की अपेक्षा जताई जा रही है,
रामलीला मैदान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है,
पुलिस और स्थानीय एजेंसियाँ बड़े जनसमूह के मद्देनजर विशेष यातायात व्यवस्थाओं पर भी काम कर रही हैं,
कांग्रेस की इस रैली को विपक्ष के बड़े शक्ति–प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है, जबकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह आगामी चुनावी माहौल को और गर्मा सकती है,
एआईएमए मीडिया
रिपोर्टर
सुनील कुमार खन्ना
मोबाइल नंबर व्हाट्सएप
8847012729