नियंत्रण खोने से ट्रक जा गिरा गड्ढों में , एल पी जी गैस गाडी से टकराने से बचा ।
अलीगढ़ जिले के कस्बे इगलास में आज करीब साम 3 बजे मथुरा अलीगढ़ मार्ग पर बड़ा ट्रक हादसा होने से बचा ट्रक ड्राइवर ने होशियारी दिखा कर एल पी जी गैस गाडी से ट्रक को भिड़ने से बचाया है परन्तु नियन्त्रण खोने की वजह से ट्रक का आधा हिस्सा गड्ढों में फस गया ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई ना ही किसी अन्य व्यक्ति को हादसा मौके पर प्रशासन की कमी लोगों को देखने को मिली है ट्रक को गड्ढों में से निकालने के लिए जेसीबी को बुलाया गया जिसके कारण आज मथुरा रोड मार्ग पर जाम देखने को मिला लोगो का निकलना मुश्किल हो गया ।
संवाददाता हेमंत वर्मा इगलास।