logo

सूरत की पावन धरती पर राजन जी महाराज का दिव्य दरबार


📍 सूरत बड़ी खबर प्रकाशित -

सूरत मे आज काशी विश्वनाथ धाम पांडेसरा सुरत गुजरात से कलश यात्रा धूम धाम से निकली गयी राजन जी महाराज के आगमन से भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। राजन जी महाराज का कथा 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक होगा राजन जी महाराज का कथा सुनने के लिए टाइम 3:00 PM से 7:00 PM तक का रहेगा आयोजक हैं श्री हनुमान जी महाराज दिव्य दरबार की लाइव तैयारियाँ सूरत की खास लोकेशन का पूरा विवरण अयोध्या नागरी पियोनीर ड्रीम के सामने तिरुपति सिर्कल के पास न्यू अल्थान सुरत तिरुपति सिर्कल से आधा किलो मीटर थोड़ा सा आगे यह आप को देखने को मिल जायेगा।

रिपोर्ट - रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात

25
2793 views