logo

राजभर बस्ती में ग्राम स्तरीय बैठक, समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा

राजभर बस्ती में ग्राम स्तरीय बैठक, समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा

चोलापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रौना खुर्द की राजभर बस्ती में मंगलवार को समुदाय की प्रमुख समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गांव की वर्तमान स्थिति, जनसमस्याओं तथा उनके संभावित समाधान के लिए रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में विजय भारद्वाज, यश कुमार, प्रभुनाथ, प्रदीप राजभर, अमन छेदीलाल, इंदु देवी, शशिकला देवी, अनीता राजभर, सोनी देवी, रीता देवी, पुष्पा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अक्षरमाला फाउंडेशन की ओर से जयप्रकाश एवं शरद विश्वकर्मा ने समुदाय के लोगों से बच्चों की शिक्षा की वर्तमान स्थिति, पढ़ाई में आ रही चुनौतियों तथा उनके समाधान को लेकर संवाद किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए समुदाय की सक्रिय भागीदारी को आवश्यक बताया।

बैठक का संचालन विजय भारद्वाज ने किया। अंत में उपस्थित लोगों ने सामूहिक प्रयास से गांव की समस्याओं के समाधान और बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।

34
1971 views