logo

पटियाला जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव 14 दिसंबर को, तैयारियां पूरी – डॉ. प्रीति यादव (Deputy Commissioner उपायुक्त)

• मतदान दल देर शाम बैलेट बॉक्स व अन्य चुनाव सामग्री सहित मतदान केंद्रों पर पहुंचे
• डीसी ने मतदाताओं से बिना किसी डर-भय के मतदान करने की अपील की
• जिला चुनाव अधिकारी ने मतदान दलों की रवानगी की प्रक्रिया का जायजा लिया
• चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत के लिए शिकायत सेल में दर्ज कराई जा सकती है
• स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – एस.एस.पी. सरताज सिंह चहल
• जिले के 946 मतदान केंद्रों पर बने 1341 मतदान बूथों में 8,88,610 मतदाता करेंगे मतदान

35
313 views