logo

पगारा और जुन्नारदेव मंडल की क्रिकेट टीमें हुई क्वालिफाई

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जवाहर ग्राउंड में भाजपा मंडलों की टीमों के चल रहे क्रिकेट मैच

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जिलें सहित प्रदेश और देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत सांसद बंटी विवेक साहू के मार्गदर्शन में छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिलें के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। जिससे जहां जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों एवं मंडल स्तर तक के सभी खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में खेलने का अवसर मिला वहीं चयनित खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर भी मिलेगा। दोनों जिलों के प्रतिभागी सांसद खेल महोत्सव में अपनी प्रतिभा का परिचय देकर आगामी ओलंपिक और राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्पर्धाओं में जिलें का प्रतिनिधित्व करे।
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत भाजपा मंडल स्तर पर कबड्डी, क्रिकेट सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंडल स्तर पर चयनित टीमें अब जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा में भाग ले रही है। इसी के तहत कलेक्ट्रेड कार्यालय के सामने स्थित जवाहर ग्राउंड में भाजपा मंडल की चयनित क्रिकेट टीमें अपने मैच खेल रही है। शनिवार को परासिया नगर मंडल, शिवपुरी मंडल, पगारा मंडल, उमरेठ मंडल एवं जुन्नारदेव मंडल की सीनियर एवं जूनियर टीमों के क्रिकेट मैच खेले गए। जिसमें सीनियर टीम पगारा एवं जूनियर टीम जुन्नारदेव ने अपने मैच जीतते हुए अगले मैचों के लिए क्वालिफाई किया। रविवार 14 दिसंबर को जिले के अन्य भाजपा मंडलों के क्रिकेट टीमों के मैच खेले जाएगें।
उल्लेखनीय है कि जवाहर क्रिकेट ग्राउंड में जहां 7 दिसंबर से छिन्दवाड़ा नगर एवं ग्रामीण भाजपा मंडलों के क्रिकेट टीमों के मैच खेले गए वहीं 12 दिसंबर से भाजपा ग्रामीण मंडलों की क्रिकेट टीमों के मैच खेले जा रहे है। क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक संदीप मालवी, बिट्टू मंडराह, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकित सोलंकी के मार्गदर्शन में क्रिकेट की टीमें इस जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हो रही है। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिताओं को संचालित करने में अमित कुमार, एम.एल.भलावी, केशव उइके, बनवारी सर, डी.पी.यादव, नीरज पीपले, अखिलेश तिवारी, राहुल माथुरिया सहित अन्य अहम भुमिका निभा रहे है। शनिवार को आयोजित हुए क्रिकेट मैचों के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, नवीन बारस्कर, राकेश बेलवंशी, देवी पाल, राजेश ठाकरे, बब्बी सूर्यवंशी, पंकज पाटनी, शरद बेंडे सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित थे।

17
1869 views