logo

कल का मौसम : 50 घंटे बारिश होगी मूसलाधार, बर्फबारी से पारा गिरेगा धड़ाम; कोहरा-शीतलहर का बड़ा अलर्ट।

चंडीगढ़: उत्तर भारत में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन कोहरे में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 15 दिसंबर तक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की बदली छा सकती है, लेकिन बारिश को लेकर कोई बड़ी संभावना नहीं। हालांकि, कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ेगी और कई गाड़ियां विलंब से चल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों पर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। मौसम विभाग का अनुमान है, 14-15 दिसंबर को लेह समेत ऊंचाई वाले भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी से मौसम खराब हो सकता है। आईएमडी का अनुमान है कि अगले 2 दिन उत्तर-पूर्वी मानसून के हल्के असर से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी और तमिलनाडु के कुछ तटीय जिलों पर बादल बारिश कर सकते हैं। उधर पूर्वोत्तर में कोहरे की धुंध छाई नजर आएगी, लेकिन सर्दी अभी सामान्य रहेगी।

3
199 views