logo

चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज राजेंद्र स्टेडियम, सिवान में

चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज राजेंद्र स्टेडियम, सिवान में*

*खेलकूद से होता है शारीरिक और मानसिक विकास- उप विकास आयुक्त सिवान*

*खेलकूद मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है- जिला खेल पदाधिकारी*

सिवान,13 दिसंबर 2025 शनिवार।

खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन सिवान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आज स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम सिवान में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार, इश्तियाक अहमद अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला परिषद की अध्यक्ष संगीता चौधरी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी संजय झा, सहायक निदेशक जिला कल सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, स्थापना उपसमाहर्ता जूही कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, कला संस्कृति पदाधिकारी रिचा वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त, सिवान मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार का बहुत ही सराहनीय पहल है कि *"मेडल लाओ* *नौकरी पाओ* "। इस योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को नौकरी बिहार सरकार के द्वारा दी जा रही है।

सिवान जिला के सभी प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। जो आने वाले समय में खेल के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होंगे। पंचायत स्तर पर खेल कूद के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण लगातार किया जा रहा है।

जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने सभी आगत अतिथियों को हरित पौधा देकर स्वागत किया ‌।

स्वागत गीत राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सिवान की छात्राओं के द्वारा संगीत शिक्षक तेज नारायण शाह के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया।

डीएवी हाई स्कूल सिवान के एनसीसी ऑफिसर संजय कुमार दुबे के नेतृत्व गार्ड ऑफ ऑनर अतिथियों को दिया गया।

श्वेता कुमारी के नेतृत्व में छात्राओं के द्वारा कुचिपुड़ी, कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।

बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार के सभी 9 प्रमंडलों भागलपुर, मुंगेर, मगध ,पटना तीरहुत, सारण ,दरभंगा, पूर्णिया कोसी की टीमों ने भाग लिया ।

खेल में तीन आयु वर्ग के खिलाड़ियों का आयोजन होना है अंडर 14, अंडर 17,अंडर 19।

अंतर प्रमंडल स्तरीय इस आयोजन में अंडर 14/ 17 एवं 19 आयु वर्ग में पूरे बिहार से लगभग 300 से ऊपर बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया है।

खेल प्राधिकरण से तकनीकी पदाधिकारी के रूप में विक्की कुमार, अमित जायसवाल ,विवेक कुमार ,चंदा कुमारी, सपना कुमारी,मोहम्मद शाहिद हसन की प्रतिनियुक्ति की गई है।

खिलाड़ियों के आवासन और भोजन की व्यवस्था डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज सिवान में किया गया है।

खेल के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु स्थानीय स्तर पर शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मौके पर संतोष कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह,अरविंद शंकर विजय प्रताप सिंह, अंजनी कुमार, चंद्रदीप सिंह,संजय पाठक,अनिरुद्ध कुमार, डॉ मोहम्मद असलम रमेश कुमार, शिवेंद्र कुमार ,वाल्मीकि ओझा ,धर्मेंद्र कुमार ,बृजेश कुमार , सुशीला कुमारी, ममता कुमारी, श्रुति कुमारी आकांक्षा कुमारी, विष्णु कुमार यादव आदि मौजूद रहे। उद्घाटन मैच मुंगेर प्रमंडल और पूर्णिया के बीच खेला गया के बीच खेला गया।

4
78 views