logo

सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में हिंदी की वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती अलका राय का किया सम्मान

बनखेड़ी। सेवा को सम्मान यूं ही नहीं मिलता। इसके लिए अथक परिश्रम और तपस्या करनी पड़ती है यही उसका प्रतिफल है सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की वरिष्ठ हिंदी शिक्षिका श्रीमती अलका राय को वार्षिक उत्सव के दौरान उनके द्वारा गुणवत्ता शिक्षा श्रेष्ठ योगदान एवं निष्ठा के लिए क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने उनका शाल श्रीफल से स्मृति चिन्ह को भेंट करते हुए चरण स्पर्श कर भारतीय संस्कृति को उच्च शिखर पर गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख फादर स्टेलिन जेरी सहित स्टाफ की वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर फादर स्टेलिन जेरी ने कहा श्रीमती अलका राय अनुशासन की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने अपने जीवन के 30 वर्ष सेंटमेरी कान्वेंट स्कूल को दिए। उनके इस योगदान पर उनकी सेवा के प्रति लगन और निष्ठा का समर्पित भाव संस्था के प्रति अटूट रहा। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक विद्यार्थियों को शिक्षा दी जो आज बड़े बड़े पदों पर कार्यरत हैं। श्रीमती राय ने मात्र शब्द ही नहीं सिखाए उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन जीने की कला प्रदान की। उनका सम्मान करते हुए संस्था सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल का समस्त स्टाफ एवं पलक गण ने गौरव महसूस किया। श्रीमती अलका राय इस वर्ष सेवानिवृत होने वाली हैं। उनके इस सम्मान के बाद उन्हें उनके शुभचिंतकों परिचित जनों सहित पालकों ने उन्हें बधाई दी।

23
2139 views