logo

ग्राम राजा का ताजपुर तहसील चांदपुर मे आम के 80 हरे भरे फसली पेड़ो को काटने मे सफल हो गए वन माफिया और परमिट केवल 40 पेड़ो का.

ग्राम ताजपुर तहसील चांदपुर जिला बिजनौर मे खसरा नंबर 90 व 100 मे आम के हरे भरे फसली 80 पेड़ो को वन माफिया एक साल से काटने की फिराक मे थे ! जिन की शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ, जिलाधिकारी बिजनौर, उप जिलाधिकारी चांदपुर, डी. एफ. ओ. बिजनौर, से कई बार की गई. एक साल से इस आम के बाग़ के कटान पर आपत्ति लगी हुई थी. वन माफिया मौक़े की तलाश मे थे ! वन माफियाओ को अब आकर उनकी विचार धारा के अधिकारी से आखिर मौका मिल ही गया ! आम के हरे भरे 80 पेड़ो को काटने के लिए 40 पेड़ो का परमिट बनवाकर 12 दिसंबर 2025 की रात्रि को पूरी रात आम के पेड़ो को काटा गया ! इसकी भी शिकायत रात को ही वन अधिकारी को दी गई परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई ! रात को ही sdo चांदपुर को भी अवगत कराया गया परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई ! आज सुबह 13 दिसंबर तक आम के फसली पेड़ो की हत्या की गई ! सभी को सुचना दी गई परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई ! वन माफिया रिज़वान पुत्र मौलाना अब्दुल वाहिद निवासी राजा का ताजपुर तहसील चांदपुर जिला बिजनौर ने आज शाम 13 दिसंबर को कुछ पेड़ो को काटकर पतला कर दिया है ! ज़ब कि 80 पेड़ सभी भारी पेड़ थे ! कटान का कार्य अभी 13 दिसंबर की शाम तक जारी है ! किसी भी वन अधिकारी ने सुध नहीं ली !
वन माफिया का आतंक चारो ओर फेल रहा है इसमें कही ना कही अधिकारीयों का ताल मेल प्रतीत होता है ! ज़ब कि इस बाग़ का समाचार 3 दिन पहले ही प्रकाशित हुआ था !
प्रार्थी ने मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश लखनऊ वन मंत्री महोदय, जिला अधिकारी महोदया बिजनौर से इस प्रकारण मे जांच कर वन माफिया रिज़वान पुत्र मौलाना अब्दुल वाहिद निवासी ताजपुर,तहसील,चांदपुर जिला बिजनौर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है !

5
782 views