
बेगूसराय में राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
बेगूसराय में राष्ट्रीय लोक अदालत जारी:विवादों का त्वरित और स्थायी निपटारा करने के लिए आयोजन,
बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के अध्यक्ष ऋषिकांत,
डीएलएसए सचिव करुणानिधि प्रसाद आर्य और पुलिस अधीक्षक मनीष ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया । यह लोक अदालत सुबह 10 बजे से जिला न्यायालय परिसर सहित
जिले के सभी अनुमंडल को न्यायालय बखरी मंझौल बलिया न्यायालय और बरौनी रेलवे कोर्ट में एक साथ शुरू हुई विभिन्न स्थानों पर लोक अदालत की बैंजो का गठन कर
लंबित मामलों के निपटारे की प्रक्रिया प्रारंभ की गई दीप पर जलन के साथ ही जिले भर में संचालित इस लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर मामलों के समाधान
की कार्रवाई शुरू हो गई इसका उद्देश्य विवादों का त्वरित और स्थानीय निपटारा करना है लोगों से लोक अदालत का फायदा उठाने की अपील रही डीएलएसए सचिव करुणा
निधि प्रसाद आर्य ने अधिवक्ताओं वादकारियों और आम नागरिकों से लोक अदालत का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया समय और धन की बचत
करती है विवादों का स्थानीय समापन समाधान और पूरी तरह से शुल्क रहित त्वरित तथा सरल है इससे न्यायालय पर लंबित मामलों का बोझ भी काम होता है कार्यक्रम में
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के अलावा फैमिली जज वीरेंद्र कुमार स्पेशल जज नारायण निगम और स्पेशल जज संजय कुमार भी मौजूद रहे जिला वकील संघ के अध्यक्ष ध्रुव
महतो जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार लोक अभियोजक संतोष कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी इसमें सहभागिता की आपसी सहमति के आधार पर मामलों
का समाधान पर जोड़ रहा जिले भर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बादकारियों में काफी उत्साह देखा गया बड़ी संख्या में लोग अपने लंबित मामलों के
त्वरित निपटारे के लिए न्यायालय परिसरों में पहुंचे अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से बादकारियों से आपसी सहमति के आधार पर मामलों का समाधान कर
लोक अदालत का अधिकतम लाभ उठाने का आगरा किया ताकि न्याय प्रक्रिया को और अधिक सरल सुलभ और जनहितकारी बनाया जा सके।