logo

शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों का भव्य सम्मान समारोह

खतौली, 13 दिसंबर। स्थानीय शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 में 80 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में पुरस्कार वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात स्वागत गीत, महाभारत के अंश तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के विभिन्न पहलुओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सामाजिक परिवेश में विद्यार्थियों में ज्ञान, संस्कार और अनुशासन का बीजारोपण करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि गुरु तीन होते हैं—माता, पिता और आचार्य—इन तीनों के संयुक्त प्रयास से ही छात्र की वास्तविक प्रगति संभव है। विशिष्ट अतिथि राजयोगिनी पूजा दीदी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को आज से ही अपने भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए, तभी निरंतर सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अशोक गुप्ता ने की। वहीं उर्मिल दीदी ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए। हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2025 में अलीस्वा ने जनपद में द्वितीय स्थान, मदीहा ने सातवां तथा वैष्णवी कश्यप ने दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 38 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 93 छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए कार्यक्रम में देवेंद्र गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार (प्रधानाचार्य), जोगेंद्र सैनी (प्रधानाचार्य), जे.पी. तोमर, सुरेश त्यागी, ब्रह्मस्वरूप गुप्ता (संरक्षक), डॉ. कविता नागर, चौ. सुरेंद्र सिंह, विनीत ठाकुर, संजीव कुमार (प्रधानाचार्य), वेदप्रकाश अग्रवाल (पूर्व प्रधानाचार्य), विरेंद्र वर्मा, विपिन कंसल, सुरेंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा (एडवोकेट), वालेश्वर शर्मा, सौरभ जैन सभासद, अजय भुर्जी सभासद, अमित त्यागी सभासद, के.पी. शर्मा, रामनिवास शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य), पंकज भटनागर, यतेन्द्र सिंह (प्रधानाचार्य), रविंद्र प्रधान सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य कान्ता स्वरूप सिंघल एवं कार्यक्रम संयोजिका सोनिया सिंघल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिव्या विश्वकर्मा, प्रज्ञा जैन, अवंतिका, अमृता, गोपाल कुमार, रविंद्र कुमार, शिव कुमार, जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार, सचिन सैनी, तबस्सुम, अवधेश कुमार सहित समस्त अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा वंशिका, नव्या राणा, इजना, श्वेता तोमर एवं चिराग सिंघल ‘नवीन’ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

4
67 views