
नवादा:रोह के भट्टा गांव कपडा फेरी करने वाले मो हुसैन को पीठ पीठ कर जान ले लिया है
Md Harun ki report Nawada Bihar
नवादा ज़िले (बिहार) के रोह थाना क्षेत्र के भट्ठा गाँव में 5 दिसंबर की शाम मोहम्मद अतहर हुसैन, उम्र 40 वर्ष, निवासी गगन्दीवान मोहल्ला, लहेरी थाना बिहार शरीफ़ रोज़ाना की तरह साइकिल पर कपड़ा बेचने निकले थे लेकिन एक मामूली साइकिल पंचर ने उनकी ज़िंदगी खत्म कर दी जब अतहर हुसैन पंचर की दुकान का पता पूछने लिए सड़क किनारे आग ताप रहे लोगों के पास पहुँचे तो उन लोगों ने उनसे नाम पूछा जैसे ही उन्होंने अपना नाम मोहम्मद अतहर हुसैन बताया वहीं से बर्बरता शुरू हो गई भीड़ ने जलती हुई लकड़ी से उनके शरीर पर वार किए प्लास से उनका कान काट दिया और बेहद निर्ममता से मारकर उनके हाथ तक तोड़ दिए।गंभीर रूप से घायल अतहर को पुलिस ने पहले नवादा अस्पताल पहुँचाया फिर हालत बिगड़ने पर उन्हें विम्स अस्पताल रेफर किया गया लेकिन बुरी तरह घायल शरीर यह ज़ुल्म सह न सका और शुक्रवार शाम उनकी मौत हो गई मृतक के भाई मोहम्मद शाकिब ने बताया कि अतहर हुसैन की ससुराल मरुई गाँव में है और वे मेहनत मज़दूरी करके कपड़ा बेचकर परिवार चला रहे थे रोह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने पुष्टि की है कि इस मामले में अब तक 4 आरोपी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं और शव को पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल भेजा गया है।
ये घटना सिर्फ एक हत्या नहीं मुस्लिम पहचान के आधार पर की गई सोच समझकर की गई बर्बर मॉब लिंचिंग है।
अल्लाह घर वालों को सबर दे
#nawadanews #biharsharif #nalanda #marui #भट्ठा #moblynching #islamophobia #muslim #Aimamidianews md Harun ki report Nawada Bihar