logo

पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष,बनने की संभावना सीएम योगी की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन



महराजगंज।
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को आखिरकार नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। केंद्रीय मंत्री और महाराजगंज लोकसभा सीट से सात बार के सांसद पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे।

कई दिनों से चल रही सियासी अटकलों के बीच नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही पंकज चौधरी का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय हो गया है। निर्धारित समय सीमा तक उनके अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके चलते अब केवल औपचारिक घोषणा शेष रह गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पंकज चौधरी के नाम का औपचारिक ऐलान कल किया जाएगा।

सीएम योगी बने प्रस्तावक
पंकज चौधरी के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रस्तावक बने। उनके अलावा प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही और सुरेश खन्ना भी प्रस्तावकों में शामिल रहे।

पार्टी नेतृत्व ने पंकज चौधरी पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश संगठन की कमान सौंपी है। उनके नेतृत्व में आगामी चुनावों और संगठनात्मक मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।

रिपोर्टर: प्रदीप सिंह, महराजगंज

4
211 views