logo

*हिन्दू महासभा की बैठक में ज्ञापनों पर कार्रवाई न होने पर रोष, 20 दिसंबर तक स्पष्टीकरण की मांग*



पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में उनके आवास पर आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मयंक जायसवाल द्वारा किया गया। बैठक में संगठन द्वारा जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर पूर्व में प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापनों पर अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार ज्ञापन दिए जाने के बावजूद अपेक्षित कार्रवाई न होना बेहद गंभीर और चिंताजनक है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि अखिल भारत हिन्दू महासभा केवल औपचारिकता निभाने के लिए ज्ञापन नहीं देती, बल्कि उसका उद्देश्य जनसमस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित कराना है। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि जनता से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध और पारदर्शी कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन का विश्वास प्रशासन पर बना रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संगठन द्वारा अब तक जिलाधिकारी को सौंपे गए समस्त ज्ञापनों पर की गई कार्रवाई अथवा प्रगति की जानकारी 20 दिसंबर तक सार्वजनिक रूप से स्पष्ट की जाए तथा इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय-सीमा तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या स्पष्टीकरण सामने नहीं आता है, तो हिन्दू महासभा लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण एवं धार्मिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएगी।
जिला महामंत्री मयंक जायसवाल ने कहा कि संगठन लगातार जनहित के मुद्दों को प्रशासन के समक्ष उठाता आ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गंभीरता न दिखाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो जनआक्रोश बढ़ना स्वाभाविक है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग भी प्रशासन की उदासीनता से आहत है। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा का युवा मोर्चा जनहित के सवालों पर पूरी मजबूती से संगठन के साथ खड़ा है और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
नगर अध्यक्ष बीसलपुर सुनील कश्यप ने कहा कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं, लेकिन अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। नगर महामंत्री बीसलपुर अवनीश रतन ने कहा कि ज्ञापनों के माध्यम से उठाए गए मुद्दे किसी एक व्यक्ति या संगठन के नहीं, बल्कि आम जनता की पीड़ा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा जनता की आवाज बनकर आगे भी संघर्ष करती रहेगी।
बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने पुनः स्पष्ट किया कि प्रशासन को जनहित के मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के उद्देश्य से 23 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने इसे धार्मिक, अहिंसक एवं लोकतांत्रिक चेतावनी बताया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संगठन के निर्णय का समर्थन करते हुए आगामी कार्यक्रमों के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।
बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष मयंक जायसवाल नंदू, सर्वेश कश्यप, प्रेम सागर शर्मा, शलभ गंगवार, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, सुनील अवस्थी, अवनीश रतन, राहुल देव, अंकुर सिंह भदौरिया, विपुल पांडेय, योगेंद्र कुमार, जितेंद्र मौर्य, अनूप शर्मा, प्रतीक ठाकरे, पवन तिवारी, लखन प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, हरिओम मिश्रा, प्रमोद, मनोज वर्मा, सुमित मिश्रा, देव शर्मा, सुमित पाठक, दीपक राजपूत, प्रमोद कश्यप, शिव कुमार, राहुल राठौर, सुमेंद्र उपाध्याय, महेंद्र पाल, मुनीश, अमित दीक्षित, केशव दीक्षित, प्रकाश अग्निहोत्री, अरविंद कुमार, कमल कुमार, निखिल गुप्ता, नरेंद्र श्रीवास्तव, रवि यादव, अनिल कुमार, नरेश कुमार, ललित भारती, पूजा गुप्ता, राजपाल बघेल, राहुल शर्मा, सुखपाल, अंकित राठौर, ध्रुव शर्मा, मयंक, चेतन श्रीवास्तव, कृष्णा साहनी, नितिन मिश्रा, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महिला जिला महामंत्री कविता वंशवाल आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

36
1614 views