"कांग्रेस पार्टी की रैली दिल्ली चलो, 14 दिसंबर 2025 के लिए, विधायक की अपील"!
कपुरी :- हल्का सधौरा विधायक मैडम रेणु बाला जी नें हरयाणा प्रदेश व हल्का के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की रैली दिल्ली, 14 दिसंबर 2025 में पहुंचने के लिए इस प्रकार "अपील" की, "हरियाणा प्रदेश एवं साढौरा विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता व सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर, गद्दी छोड़” महारैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचें।
लोकतंत्र और वोट की ताकत को बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में
चलो दिल्ली!
➡️*रैली कल सुबह 8:00 बजे विधायक आवास स्थान ओमैक्स सिटी जगाधरी से दिल्ली के लिए रवाना होगी "!
+-----