logo

उन्नाव: रफ्तार का कहर: आमने-सामने की टक्कर में तीन की मौत, पांच घायल — पुलिस की तत्परता से बची कई जाने

उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मकूर गांव के पास तेज रफ्तार आटो और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही अजगैन कोतवाली पुलिस के साथ हसनगंज कोतवाली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस की तत्परता और एक्शन अंदाज ने कई जिंदगियों को बचा लिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हसनगंज अरविंद कुमार ने बिना समय गंवाए घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भिजवाया।

स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक शैलेन्द्र अस्थाना ने बताया कि आटो चालक मोहम्मद यासीन पुत्र जमील निवासी अजगैन, विमलेश पुत्र बनवारी लाल निवासी गजा खेड़ा सफीपुर और राजेश कुमार पुत्र रज्जू निवासी मौला बंकीपुर हसनगंज की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं संजय कुमार पुत्र नवल कुमार निवासी ग्वालटोली कानपुर, जो हसनगंज में सफाई कर्मचारी हैं, तथा लाला पुत्र रामचरण निवासी माद्दूखेड़ा का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है।

4
4826 views