logo

आनंदनगर रेलवे स्टेशन का रेल मंत्रालय कें सदस्य ने किया औचक निरीक्षण सुनी दुकानदारों की पीड़ा


आनंदनगर रेलवे स्टेशन के पीछे करीब सात दशक से दुकान चला रहे व्यापारियों ने रेल मंत्रालय कें सदस्य कृष्ण कुमार वर्मा को ज्ञापन दे कर सुनाई आप बीती !!


इन दुकानदारों का कहना है कि देश के आजादी के समय से ही रेलवे स्टेशन के पीछे लगभग 70 वर्ष पहले से रेल विभाग से एलाटमेंट व लाइसेंस लेकर दुकान करते चले आ रहे हें। परिवार का भरण-पोषण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, दवाई व शादी विवाह सहित अनेक कार्य होते चले बाधित हों गया है

और हम सभी भूखों मरने के साथ साथ बेसहारा बेरोजगार बर्बाद हो गये है ।

ध्रुव वर्मा ,आशुतोष श्रीवास्तव,मुरली मनोहर मिश्र ,सोनू जायसवाल,शिवम जायसवाल,अमित अग्रहरी यदि मौजूद रहे !!

109
3002 views
  
1 shares