logo

जसवंतनगर में तीन दिवसी धार्मिक आयोजन का शुभारंभ

जसवंतनगर में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन का शुभारंभ

जसवंतनगर में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन चंद्रप्रभु भगवान का जन्म कल्याणक श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान की मनोहारी प्रतिमा विराजमान की गई तथा शांति धारा का सौभाग्य राजकमल जैन एवं चिराग जैन को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और धार्मिक अनुष्ठानों में अपनी सहभागिता निभाई। पूरा वातावरण भक्ति, शांति और आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर रहा।

आयोजकों ने बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।
द्वितीय दिन पारसनाथ भगवान का जन्म कल्याणक श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा, वहीं
तृतीय दिन भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

इस धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना का संचार हुआ है तथा समाज में एकता एवं सद्भाव का संदेश प्रसारित हुआ है।

1
35 views