logo

प्रशिक्षण पूर्ण कर पशु सखियों को मिला प्रमाण पत्र, कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने किया सम्मानित

जिले में पशुपालन को सशक्त बनाने और ग्रामीण आजीविका को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 5 दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय ‘पशु सखी’ कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन किया गया। कार्यशाला के समापन अवसर पर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन एवं उप संचालक पशुधन महेन्द्र पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. कन्नौजे सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी सभी पशु सखियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने-अपने ग्राम पंचायतों में पशुपालकों की सेवा के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि पशु सखी योजना ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ पशुपालकों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) द्वारा आयोजित इस आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के विभिन्न विकासखंडों से चयनित लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान जिला पशुपालन विभाग के अनुभवी पशु चिकित्सकों की टीम ने पशु स्वास्थ्य प्रबंधन, टीकाकरण, पोषण, रोग पहचान एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित तकनीकी एवं प्रायोगिक जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण उपरांत बिहान समूहों की दीदियाँ अब अपने-अपने ग्राम पंचायतों में पशु सखी के रूप में कार्य करते हुए पशुपालकों को आवश्यक सेवाएँ, परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान करेंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी।

51
4647 views