घसीया पंचायत बड़ा टोला बेलडीहा में जीविका बैठक संपन्न, महिलाओं को मिला पोषण और खेती सुधार का मार्गदर्शन
धोरैया/घसिया, बांका:
धोरैया प्रखंड के घसिया पंचायत के ग्राम बड़ा टोला बेलडीहा में रानी VO की ओर से गुरुवार को एक महत्वपूर्ण वीओ मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में VRP पिंकी देवी, CM इंदु देवी, बुक कीपर रीना देवी सहित सभी जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं।
मीटिंग में VRP पिंकी देवी ने दीदियों को किचन गार्डन लगाने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घर के बगल में सब्जियों की खेती करके परिवारों को पोषण और अतिरिक्त आय दोनों मिल सकती है।
पिंकी देवी द्वारा पपीता, टमाटर, आलू, प्याज़ सहित विभिन्न सब्जियों की खेती के पूरे वैज्ञानिक तरीके समझाए गए। साथ ही रबी फसल की सही विधि से बुआई और देखभाल को लेकर भी विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
दीदियों ने प्रशिक्षण को बेहद उपयोगी बताते हुए VRP पिंकी देवी व टीम की सराहना की।
रानी VO की यह पहल ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भरता और पोषण सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
🇳🇪जय हिंद जय भारत 🇳🇪
रिपोर्टर — संजीत गोस्वामी
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
जन जन की आवाज