logo

NH-6 / NH-53 पर वांझ गांव के पास खुली नाली बनी हादसों का स्थायी अड्डा, ट्रैक्टर का गड्ढे में गिरना सिस्टम की लापरवाही का सबूत


प्रेस नोट:
NH-6 (वर्तमान NH-53) पर वांझ गांव के पास स्थित ब्रिज के पास नाली का ढक्कन न होने के कारण एक बार फिर गंभीर हादसा सामने आया है। खुली नाली में भरा हुआ ट्रैक्टर गिर जाना इस बात का ज्वलंत प्रमाण है कि संबंधित तंत्र अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रहा है।
यह इलाका बाजार, दुकानें और रिहायशी मकानों से घिरा हुआ है, जहां दिनभर पैदल यात्री, दोपहिया वाहन चालक और भारी वाहन गुजरते रहते हैं। इसके बावजूद न तो नाली पर ढक्कन है, न चेतावनी बोर्ड और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। हादसे होना यहां सामान्य बात बन चुकी है, जबकि जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं।
टोलटैक्स विभाग वाहन चालकों से नियमित रूप से शुल्क वसूल रहा है, लेकिन सड़क, नाली, ड्रेनेज और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े रखरखाव कार्यों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। यह घटना साबित करती है कि टोल वसूली तक ही जिम्मेदारी सीमित कर दी गई है, जबकि आम जनता की जान जोखिम में डाली जा रही है।
स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत और मांग के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। यदि शीघ्र ही नाली पर मजबूत ढक्कन लगाकर आवश्यक सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए और भविष्य में कोई बड़ी जनहानि होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित टोलटैक्स विभाग और हाईवे अथॉरिटी की होगी।
आम जनता की ओर से इस गंभीर समस्या पर तत्काल कार्रवाई, जिम्मेदार अधिकारियों पर जवाबदेही तय करने और स्थायी मरम्मत की कड़ी मांग की जा रही है।

55
479 views